ज़ी टीवी के मशहूर शो कुमकुम भाग्य में प्रार्थना (प्रणाली राठौड़) और शिवांश (नामिक पॉल) के बीच गहरी भावनाओं और टकराव का दौर देखने को मिलेगा। शुरुआत में दोनों की नोकझोंक होती है, लेकिन फिर शिवांश अपने दिल की बात कहता है। प्रार्थना उसे समझाती है कि सिर्फ़ पास बैठने से किसी की गहराई नहीं समझी जा सकती। अगले दिन झुमका गिरने पर शिवांश उसे पहनाकर दोनों के बीच रोमांटिक पल बनता है। लेकिन फिर प्रार्थना उसे ताना देती है कि इंसान बिना सहारे भी संभल सकता है। इस पर शिवांश पलटकर कहता है कि उसने खुद को क्यों नहीं संभाला, और यह भी बताता है कि प्रार्थना उसके सहारे की आदी हो गई है। यह बात सुनकर प्रार्थना टूट जाती है।